रांची। झारखंड के मंगलवार सुबह 3.00 बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यहां के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई है। दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार सीआईएसएफ के जवान घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजनों में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस ट्रेन में आग ली थी उसमें कोयला में भरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी झारखंड गोड्डा के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी में जा रही थी। जिसे बरहेट में रोक दिया गया था और सामने आई अन्य मालगाड़ी उससे टकरा गई। मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। दोनों गाड़ियां बेपटरी हो गई। एक का तो इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
रविवार को ओडिशा में हुआ था रेल हादसा
इससे पहले रविवार को ओडिशा से बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था। ट्रेन संख्या 12251 बंगलूरू से असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि सात यात्री घायल भी हुए थे। एक अधिकारी ने बताया था कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।