22.6 C
Bhopal

विदेश में भारत के मान-सम्मान को गिराने की राहुल ने सुपारी लीः मप्र के मंत्री का तीखा पलटवार

प्रमुख खबरे

भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए बयान पर भाजपा हमलावर हो हो गई है। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी विदेश में देश का मान-सम्मान गिराने का आरोप लगाते हुए राहुल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं है और उनका यह व्यवहार राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।

मंत्री सारंग ने कहा कि विदेश की धरती पर भारत का मान-सम्मान गिराने की राहुल गांधी ने सुपारी ली है। लोकतंत्र की दुहाई देने वाले राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि इसी लोकतंत्र की वजह से वे नेता प्रतिपक्ष बने हैं। ऐसे नेता लगातार भारत का मान-सम्मान गिराने का काम कर रहे हैं। वे भाजपा और संघ को कायर कह रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी ने ही कायरता दिखाई है।

चिदंबरम के बयान पर भी सारंग ने कांग्रेस पर बोला हमला
मंत्री ने दो दिन पहले कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि चिदंबरम ने स्वीकार किया कि 26ध्11 के हमले के दौरान कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान पर हमला करने से रोका था। भाजपा सरकार ने देश के मान-सम्मान को बढ़ाया है। हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से लड़ा है, ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाए हैं।

राहुल को होना चाहिए परिपक्व
सारंग ने कहा कि राहुल गांधी को परिपक्व होना चाहिए। उन्हें संघ पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि संघ ने देश की एकता और अखंडता को बचाने का काम किया है। वहीं, खंडवा घटना पर मंत्री सारंग ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दर्दनाक है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

खंडवा हादसे पर भी मंत्री ने जताया दुख
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में कई नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे