24.8 C
Bhopal

फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में जोड़ी यह खतरनाक धारा

प्रमुख खबरे

फिरोजपुर (पंजाब)। तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। दरअसल पंजाब पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में कमेटी की रिपोर्ट के बाद अब भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 यानि हत्या के प्रयास की धारा जोड़ दी है। बता दें यह घटना 5 जनवरी 2022 की है। सैनीवाला बॉर्डर से 30 किलोमीटर दूर बीच रास्ते में प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम का काफिला तकरीबन 20 मिनट असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा था। जांच रिपोर्ट के आधार पर अब इस मामले में कुल 24 आरोपी नामजद हैं। पुलिस की तरफ से सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धारा 307 जुड़ी गई है।

इस धारा के तहत अगर कोई व्यक्ति जान बूझकर या अनजाने में किसी की जान लेने की कोशिश करता है, तो उसे सजा हो सकती है। इस धारा के तहत आरोपी को ये कम से कम 10 साल तक की जेल, जुर्माना, आजीवन कारावास और मृत्यु दंड का भी प्रावधान है। मामले में एक आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फिरोजपुर जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। तो अदालत ने एफआईआर में जोड़ी गई धारा 307 को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। इस केस में धारा 307 जुड़ने से मामला एक बार फिर गरमा गया है। बताते हैं कि गठित कमेटी ने जांच के बाद दर्ज की गई एफआईआर में धारा 307 जोड़ी गई है। इस नई धारा के जुड़ने से मामला और गंभीर हो गया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि यह फैसला जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर लिया गया है।

बारिश के कारण सड़क मार्ग से गुजर रहा था पीएम का काफिला
ज्ञात हो कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर फिरोजपुर गए थे। पांच जनवरी 2022 को पीएम मोदी ने फिरोजपुर में पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर का उद्घाटन करना था। भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा फिरोजपुर के गांव प्यारे आना के पुल पर कुछेक शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री का काफिला रोक दिया था और उन्हें पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का नींव पत्थर नहीं रखने दिया गया था। पीएम का काफिला रोकना एक गंभीर मामला है।

भारत-पाक सीमा से कुल 7 किमी दूर
खास बात यह भी थी कि फिरोजपुर के जिस जगह पर पीएम का काफिला रोका गया था वो स्थल भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र सात किलोमीटर दूर था। यहां लगभग 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला रुका रहा। प्रदर्शनकारी लोग खुद को किसान बता रहे थे। इसके बाद पीएम रैली स्थल पर आए बिना वहीं से बठिंडा एयरपोर्ट लौट गए थे। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने उस समय हल्की धारा 283 ( सार्वजनिक मार्ग पर बाधा उत्पन्न करने या खतरा पैदा करने से जुड़ी है) के तहत लगभग 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की जांच के बाद अब मामले में धारा 307 भी जोड़ी गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे