26 C
Bhopal

पंजाब पुलिस ने बटाला में आतंकी साजिश को किया नाकाम, आईएसआई समर्थित बीकेआई का पर्दाफाश

प्रमुख खबरे

चंडीगढ़। पाकिस्तान में बैठे दहशतगर्द भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि भारत के जांबाज जवान इनकी हर साजिश का मुस्तैदी से जवाब दे रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बटाला जिले में पाकिस्तान समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को बडी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

पंजाब पुलिस ने बटाला जिले के बलपुरा गांव में एक छापेमारी के दौरान आईएसआई से जुड़ी पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया। इसके साथ ही असलहा भी बरामद किया गया, जिसमें 4 हैंड ग्रेनेड, 2 किलो त्क्ग् (विस्फोटक सामग्री) से बना आईईडी और कम्युनिकेशन उपकरण बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह खेप यूके में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी निशान सिंह उर्फ निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी।

आरोपियों को प्राप्त है आईएसआई का संरक्षण
बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर काम कर रहा था, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। डीजीपी ने कहा कि जांच जारी है और इस पूरे सीमा पार आतंकी षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में बताया, बटाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बटाला के बलपुरा गांव से 4 हथगोले (एसपीएल एचजीआर-84), 1 आरडीएक्स-आधारित आईईडी (2 किलो), और संचार उपकरण बरामद करके एक आतंकी मॉड्यूल को नाकाम कर दिया। डीजीपी ने आगे बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है, और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पंजाब पुलिस आतंकी मॉड्यूल को बेअसर करने और पंजाब में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक अन्य बड़ी सफलता की भी डीजीपी ने दी जानकारी
इससे पहले, डीजीपी ने एक अन्य बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि बरनाला पुलिस ने देविंदर बंबीहा गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ती, गुरप्रीत उर्फ गुरी, सर्म सिंह उर्फ रिंकू और दीपक सिंह के रूप में हुई है। ये सभी एक बड़ी लूट की साजिश रच रहे थे। पुलिस के अनुसार, एक ऑपरेशन के दौरान जब पुलिस पार्टी ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए न केवल हमलावरों को काबू किया बल्कि उन्हें वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे