भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आॅफिस की सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो के ऊपर लगी है। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस भवन में लगी इन तस्वीरों की वजह से जीतू पटवारी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। भाजपा नेताओं ने पीसीसी चीफ को अपने निशाने पर ले लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहदाज पूनावाला ने भी जीतू पर जमकर हमला बोला है।
वीडी शर्मा ने सोमवार को जीतू पटवारी से पूछा है कि कहा कि क्या राहुल गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं? कांग्रेस के मन के भाव ही यही हैं जो चित्र में दिखाई देते हैं। बाबा साहब का अपमान बार-बार कांग्रेस ने किया है। गांधीजी के विचारों का दुरुपयोग किया है। बाबा साहब, गांधीजी के विचार से लेकर सम्मान को आत्मसात मोदीजी ने किया है। हालांकि पार्टी के नेताओं ने सफाई दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा- हमारे कांग्रेस कार्यालयों में बापू, अंबेडकर की तस्वीर हमेशा बहुत सम्मान से लगी हुई रही है। मीडिया से चर्चा थी, बापू की और संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर की बात हो रही थी। विचार के साथ तस्वीर भी नजर आए इसलिए ऐसी व्यवस्था की थी।
अंबेडकर विरोधी है जीतू-कांग्रेस
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस पार्टी को अंबेडकर विरोधी बताया है। पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी राहुल गांधी और खड़गे को बाबा साहेब अंबेडकर और बापू (महात्मा गांधी) से ऊपर समझते है। पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी इन महापुरुषों से ज्यादा अहमियत रखते हैं, यही कांग्रेस पार्टी की सोच है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर विरोधी है, इसका परिणाम इन तस्वीरों से मिलता है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब राहुल गांधी के घर पर भी एक कार्यक्रम रखा गया था तो अंबेडकर जी की तस्वीर को जमीन पर पैरों तले रखा गया था।
भारत रत्न से वंचित रखने वाली पार्टी ने एक बार फिर किया अपमान
पूनावाला ने कहा कि जिस अंबेडकर जी को कांग्रेस ने जीते जी दो चुनाव हराए, इस्तीफा कराया, अपना इस्तीफा तक उन्हें संसद में पढ़ने तक नहीं दिया। अंबेडकर जी का अंतिम संस्कार तक दिल्ली में नहीं होने दिया। उन्हें वर्षों तक भारत रत्न से वंचित करने वाली कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर उनका अपमान किया है। पूनावाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की तस्वीर का साइन करते हुए कैसे माखौल उड़ाया था, अब एक और कृत्य सामने आया है। एमपी कांग्रेस भवन में अंबेडकर और बापू की तस्वीर नीचे और राहुल गांधी की तस्वीर उनके ऊपर दिखाई दे रही है।