मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देशों के बाद भी कई अधिकारी अब भी वर्षों से एक ही थाने व विभाग में जमे हुए हैं। डीजीपी के निर्देश से 699 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए, जिनमें 30 उप-निरीक्षक ( एसआई ) और 56 सहायक उप-निरीक्षक ( एएसआई ) शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद लगभग 50 अधिकारी ऐसे हैं जो फेरबदल से बचने में सफल रहे हैं।
इन पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करके विभाग जल्द ही ट्रांसफर की दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में लगी है।
जिले में तैनात कुछ पुलिसकर्मी पिछले पांच साल से अधिक समय से एक ही पुलिस थाने में तैनात हैं। इसमें कुछ इंस्पेक्टर व एसआइ 10 से 12 साल से जिले में अलग-अलग जगह सेवाएं दे रहे हैं।
बीते कुछ दिनों पहले ही भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आने वाले 37 थाने में 5 साल से अधिक समय से जमे 699 पुलिस कर्मियों की तबादला सूची देर रात जारी की गई थी।
ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों में शहर के 30 उप निरीक्षक, 56 सहायक उप निरीक्षक, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षक शामिल हैं।
पुलिस विभाग में हुए इस ट्रांसफर को लेकर कहा जा रहा है कि एक ही थाने में लंबे से जमे होने की वजह से कई शिकायतें सामने आ रही थी जिसके चलते इस पर संज्ञान लिया गया।
मप्र सरकार ने कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस विभाग में तबादला नीति-2025 लागू कर दी है। इस नई नीति के तहत अब तक कार्यवाहक पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों के नए सिरे से प्रमोशन आदेश जारी किए जाएंगे।