27.1 C
Bhopal

आपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी मुल्क में जमकर मचाई तबाही, पाक पीएम ने स्वीकारा सच, शहबाज ने नूरखान एयरबेस का भी लिया नाम

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। आपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई है। इंडियन एयरफोर्स ने नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकानों को तबाह किया है। पाकिस्तान भारत से मिली चोट को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। हालांकि अब पड़ोसी देश धीरे-धीरे रास्ते पर आ रहा है और आपरेशन सिंदूर से मची तबाही को स्वीकार करने लगा है। खास बात यह है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ही कुबूल कर लिया है कि भारत के आपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने आखिर मान लिया है कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस पर मिसाइलों से हमले किए थे। शहबाज ने यह भी कहा कि उन्हें इस हमले की जानकारी हमले की रात खुद सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने दी थी।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुबूल किया है भारत के जवाबी हमले में उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं, खास तौर पर नूरखान एयरबेस। आॅपरेशन सिंदूर के बाद भारत के हमलों में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के लिए देश भर में आयोजित धन्यवाद दिवस (यौम ए तशाकुर) के मौके पर शहबाज ने कहा, सिपहसालार असीम मुनीर ने मुझे 9 और 10 मई की दरमियानी रात को करीब 2:30 बजे सिक्योर्ड लाइन पर फोन कर मुझे बताया, वजीर ए आजम साहब, हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं। इनमें से एक नूर खान एयरपोर्ट पर गिरा है और दूसरे कुछ दूसरे इलाकों में गिरे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।’ पाकिस्तान का यह कबूलनामा अब दुनिया के सामने है।

पाकिस्तान के खुद के झूठ का पदार्फाश
शहबाज शरीफ का कबूलनामा पाकिस्तान के खुद के झूठ का पदार्फाश करता है क्योंकि वह लगातार यह दावा करता रहा है कि भारत के हमले में उसका खास नुकसान नहीं हुआ है। यहां तक कि वह अपने वायुसेना अड्डों को भी किसी तरह के नुकसान से इन्कार करता रहा है। पाकिस्तान अब धीरे-धीरे भारत के हाथों हुए नुकसान को लोगों के सामने कबूल कर रहा है। भारत के सैन्य बलों ने हमले के अगले दिन ही यह जानकारी दी थी कि उन्होंने पाकिस्तान के 8 सैनिक अड्डों को निशाना बनाया है और सभी निशाने सटीक थे।

सबसे अहम एयरबेस है नूरखान
आपको बता दें कि नूर खान कोई साधारण एयरबेस नहीं है। यह पाकिस्तान के वीवीआईपी और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है। इस्लामाबाद से इसकी निकटता और इसका डबल रोल एयरबेस को पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील हवाई ठिकानों में से एक बनाती है। अब तक हमलों के बाद उपलब्ध सभी सैटेलाइट तस्वीरों से यह बात जाहिर होती है कि भारतीय वायुसेना ने पूरी सटीकता के साथ हमला किया था और किसी भी जगह पर कोई भी टारगेट चूकता हुआ नहीं दिखाई देता है। इस्लामाबाद के करीब स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी वायुसेना के आॅपरेशन्स में मदद करता है और देश के टॉप वीवीआईपी एयर ट्रांसपोर्ट के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। स्पेस कंपनी सैटलॉजिक की सैटेलाइट तस्वीरें, जो अर्थ इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म स्काई फाई की ओर से एक न्यूज एजेंसी ने खास तौर पर मुहैया कराई गई हैं, पाकिस्तान के सबसे हाई प्रोफाइल एयर बेस पर हुई घटनाओं को लेकर नया खुलासा करती हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे