24.3 C
Bhopal

आपरेशन शिवशक्तिः पुंछ में दो दहशतदर्ग ढेर, सीमापार से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश, सेना ने मार गिराया

प्रमुख खबरे

पुंछ। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर सेना की व्हाइट नाइट कोर को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जानकारी के पुछ जिले में बॉर्डर पर सीमापार से यह दोनों आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। हालांकि बॉर्डर पर मुस्तैद सुरक्षाबलों इनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए मार गिराया है। अभी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। इस अभियान को ऑपरेशन शिवशक्ति नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जो सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। मारे गए आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सटीक और समन्वित खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। एक्स पोस्ट में लिखा है, हमारी सतर्क सेना ने सटीक टारगेट के साथ त्वरित कार्रवाई से आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। यह अभियान बुधवार सुबह शुरू हुआ और अभी भी जारी है। सेना ने बताया कि यह ऑपरेशन उनकी अपनी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के समन्वय से संचालित किया गया, जिसके कारण यह सफल रहा।

सोमवार को तीन आतंकवादियों को किया था ढेर
इससे पहले, सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान भी शामिल था। इसके अलावा, दो अन्य आतंकी, अफगान और जिब्रान भी लश्कर के श्एश् ग्रेड के आतंकवादी थे। आतंकी सुलेमान पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था। भारतीय सेना ने श्ऑपरेशन महादेवश् के तहत इन तीन आतंकियों को ढेर किया। लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जानकारी दी कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे