23.9 C
Bhopal

न्यूक्लियर धमकी कभी स्वीकार नहीं, अमेरिका से रिश्ते अहम : शशि थरूर

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि न्यूक्लियर धमकी कभी स्वीकार नहीं होगी। थरूर ने यह तीखी प्रतिक्रिया पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इस्लामाबाद को कोई खतरा पैदा हुआ तो हम परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे।

शशि थरूर ने इस बात पर भी चिंता जताई की मुनीर ने यह किसी तीसरे दोस्त देश की सरजमीं पर खडे होकर दिया है। जो हमें अच्छा नहीं लगा। उन्होंने फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि पाक सेना प्रमुख इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भारत को न्यूक्लियर की धमकी दी थी।

अमेरिका से हमारे रिश्ते बहुत अहम
कांग्रेस सांसद थरूर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अमेरिका के साथ मौजूदा हालात और टैरिफ के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका से हमारे रिश्ते बहुत अहम हैं। टैरिफ एक मुद्दा है, लेकिन इससे कहीं ज्यादा व्यापक संबंध हैं। थरूर से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका की जो टीम व्यापारिक बातचीत के आने वाली थी, वह अब आएगी या नहीं, तो थरूर ने कहा, टीम को 25 अगस्त को आना था। अब तक की जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की टीम के दौरे में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

धमकियां हमें नहीं लगती अच्छी
वहीं, जब पूछा गया कि क्या मुनीर वाले मुद्दे पर भारत की अमेरिका से बातचीत होगी, थरूर ने जवाब दिया, यह सवाल विदेश सचिव से पूछा जाना चाहिए, लेकिन हमारा यह स्पष्ट संदेश है कि इस तरह की धमकियां हमें अच्छी नहीं लगती। थरूर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बातचीत एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा, अगर यह बातचीत पुतिन से वार्ता के बाद हो रही है, और अगर युद्ध खत्म हो जाता है, तो अमेरिका द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ खत्म हो जाएगा, क्योंकि भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ रूस से तेल खरीदने के एवज में लगाया गया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बाकी बचे हुए 25 प्रतिशत टैरिफ पर भी हमें काम करना है, क्योंकि वह भी भारत को प्रभावित कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे