24.1 C
Bhopal

A टीम और B टीम से सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, अन्य पार्टियां भी पीड़ित: राहुल के बयान पर बोले शिवसेना नेता

प्रमुख खबरे

मुंबई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात कांग्रेस के नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं। एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं। जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है। दूसरे वो हैं, जो जनता से दूर हैं। कटे हुए हैं और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा।

शिवसेना सांसद ने रविवार को दो विचारधारा के लोग सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों में हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने ऐसे लोगों को निकालने का फैसला लिया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं। राउत ने कहा, ए टीम और बी टीम सिर्फ कांग्रेस में नहीं होती, बल्कि कई अन्य पार्टियों में भी होती हैं। जो लोग यहां बैठकर भाजपा से अंदरखाने मिलते हैं, ऐसे लोग सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि कई अन्य पार्टियों में भी हैं। उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी ने ऐसे लोगों से मुक्त होने का कोई निर्णय लिया है, तो उन्हें अच्छी तरह पता होगा कि कौन क्या कर रहा है। मैं उनके इस फैसले का स्वागत करता हूं।

एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
संजय राउत ने कहा, बहुत से लोग चुपचाप बैठे रहते हैं, हम उन्हें नमक हराम कहते हैं। ये लोग सच में नमक हराम हैं। जैसे हमारे यहां एकनाथ शिंदे और उनके 40 लोग दो साल से भाजपा का एजेंडा चला रहे थे और फिर खुलेआम चले गए। अच्छी बात है कि वे चले गए, हम अपने ही घर में आजाद हो गए। उन्होंने कहा, अपने ही घर में बैठकर इतनी बेईमानी और गद्दारी करना वैसा ही है जैसे कुछ लोग देश में रहकर विदेश के लिए काम करते हैं। जैसे आरएसएस का प्रदीप कुरुलकर, जो डीआरडीओ में बैठकर पाकिस्तान के लिए काम कर रहा था। ऐसे लोग हर जगह होते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे