24.1 C
Bhopal

भारत के कमरतोड़ एक्शन से छटपटा रहा पड़ोसी: LOC पर फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, नापाक हरकतों को भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

प्रमुख खबरे

जम्मू। पड़ासी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी पर बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। बीते 9 दिनों एक दिन भी ऐसा नहीं बीता होगा जब पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन न किया होगा। शुक्रवार-शनिवार की रात को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों में पाकिस्तान की सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। हालांकि भारतीय सेना ने भी उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

गौरतलब है कि फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने 2003 की सीजफायर संधि को दोबारा लागू करने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान हालात एक बार फिर सीमा पर अशांति और खतरे की ओर संकेत कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत की सख्त कार्रवाइयों से छटपटा रहे पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। वह लगातार अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली हरकतें कर रहा है।

24 अप्रैल से लगातार फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग और घुसपैठ की घटनाओं पर चर्चा की गई। पाकिस्तान ने 24 अप्रैल की रात से एलओसी के विभिन्न क्षेत्रों में गोलीबारी शुरू कर दी थी, जो अब तक लगातार जारी है। उसी दिन भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, वाघा बॉर्डर को सील कर दिया और भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध स्थगित कर दिए। पाकिस्तान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से के जल को मोड़ने की कोशिश की, तो इसे “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचा पाकिस्तान का दुस्साहस
1 मई और 2 मई की रात को भी पाकिस्तान ने बिना उकसावे फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई 2025 की रात के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा, उड़ी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की थी। ऐसे ही 29-30 अप्रैल की रात को नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। सेना ने यह भी बताया था कि पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा संघर्षविराम उल्लंघन अब सिर्फ एलओसी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच गया है। पाकिस्तानी सेना ने 28-29 अप्रैल की रात में कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की थी। 27-28 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के विपरीत क्षेत्रों से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई थी। 26-27 अप्रैल की रात को तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के पास सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की थी। ऐसे ही 25-26 अप्रैल की रात और 24 अप्रैल की रात को भी नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग की गई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे