आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर जारी सियासी हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि अब उन्होंने फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर सियासत में और उबाल आ जाएगा। दरअसल सपा नेता ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय करणी सेना का नाम लिए बिना कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो। तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी चैलेंज दिया कि 19 अप्रैल को अखिलेश आ रहे हैं। मैदान तैयार है, हो जाएं दो-दो हाथ। बता दें कि राणा सांगा पर सपा नेता द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद करणी सेना उनके खिलाफ मोर्चा खोल रही है।
सपा नेता सुमन यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है? जरा यह भी बता दो। उन्होंने कहा कि हमने तीन सेनाएं सुनी थीं- वायु सेना, थल सेना और नौ सेना। हमारे बीच अब यह नई सेना पैदा हो गई है। सपा सांसद ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है। उन्होंने कहा कि करणी सेना के रणबांकुरों को हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए और चीन से हमें बचाना चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि अगर तुम (करणी सेना) यह नहीं करते हो तो तुमसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है। भरतपुर के राजा सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा।
हमारी लड़ाई उनसे है जो मुसलमानों को कहते बाबर की औलाद
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उनसे है जो मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते हैं। जब-जब देश की इज्जत दांव पर लगी, मुसलमानों ने साबित किया है कि जितनी मोहब्बत इस मिट्टी से हिंदू को है, उतनी मोहब्बत मुसलमान भी करता है। सुमन ने कार्यकतार्ओं से पूछा जेल जाना पड़ा तो जाओगे, कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुसलमान का आदर्श बाबर नहीं, बल्कि सूफी संत और मोहम्मद साहब हैं। सुमन ने यह भी कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं, यह लड़ाई पीडीए की है। सपा नेता ने कहा कि यह लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं।