मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है.
इस फैसले से उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है, जो समय पर राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाया थे.
पहले आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 27 नवंबर कर दिया गया है. अब इच्छुक उम्मीदवार बिना किसी लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन MP Online की वेबसाइट या MPPSC की आधिकारिक साइट के माध्यम से किया जा सकता है। यह परीक्षा प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए पात्रता तय करती है.
11 जनवरी 2026 को होगी परीक्षा
MPPSC राज्य पात्रता परीक्षा (SET) का आयोजन 11 जनवरी 2026 को प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा. इस परीक्षा का आयोजन कुल 31 विषयों के लिए किया जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अनिवार्य मानी जाती है.
कौन कर सकता है आवेदन
MP SET 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होना जरूरी है। स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं PhD धारकों को 5% अंकों की छूट मिलेंगी।
12 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र
राज्य पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 12 परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, खरगोन और रतलाम में परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे।



