18.1 C
Bhopal

मप्र वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर को जान ये मारने की धमकी

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है।

मामले को लेकर चेयरमैन सनव्वर पटेल और वक्फ बोर्ड डायरेक्टर फैजान खान ने 11 अक्टूबर को उज्जैन पुलिस में शिकायत की, महाकाल पुलिस ने 9 नवंबर को दो आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल पिछले महीने उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पथ संचलन का आयोजन किया था। तब मंच से सनव्वर पटेल और फैजान खान ने पथ संचलन का स्वागत किया था। इसी बात से नाराज 2 अलग-अलग लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें सिर कलम करने की धमकी दी थी।

पोस्ट में क्या लिखा था

सोशल मीडिया पर आई इस धमकी भरी पोस्ट में लिखा गया था, कि ‘तू है तुम्हारी जिंदगी में मुनाफिक हो। इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मेजोरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।’

धमकी मिलने के बाद 11 अक्टूबर को फैजान खान ने महाकाल थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

महाकाल थाना पुलिस ने आवेदन देने के बाद पहले मामले में एक महीने तक जांच की। उसके बाद 9 नवंबर को दोनों के खिलाफ 296, 351 (3), 351 (4) बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर 5 अक्टूबर 2025 को प्रदेशभर में निकाले जाने वाले पथ संचलन के स्वागत करने के लिए हमने वक्फ बोर्ड के सदस्यों को कहा था।

फैजान ने बताया कि हमने उज्जैन में सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के लिए तोपखाना में मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया था। उक्त स्वागत का वीडियो हमने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, उसके बाद से हमें कुछ कट्टरपंथियों द्वारा लगातार डराया और धमकाया जा रहा है।

फैजान का कहना है कि वे अश्लील और अशोभनीय कमेंट कर रहे हैं और हमें अपमानित किया जा रहा है। हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही। इनसे हमें जान का खतरा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे