मध्यप्रदेश के तीन जिलों में हाल ही में घटित चोरी एवं लूट की गंभीर घटनाओं का मध्यप्रदेश पुलिस ने त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए खुलासा किया है। विशेष पुलिस टीमों ने आधुनिक तकनीक, सीसीटीवी विश्लेषण, साइबर सहायता एवं सतत फील्ड इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया तथा कुल 31 लाख रुपये नगद एवं अन्य संपत्ति बरामद की है।
प्रमुख कार्रवाही
जबलपुर:
जिले के विजय नगर क्षेत्र में पीड़ित से बैंक से निकाली गई बड़ी राशि को ले जाते समय दो अज्ञात व्यक्तियों ने रॉड से हमला कर बैग छीन लिया था। लूटने की इस घटना का पुलिस ने तत्परता से पर्दाफाश किया। घटना के पश्चात गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिनके कब्जे से 14 लाख 71 हजार 490 रुपये, लैपटॉप एवं स्कूटी बरामद की है। जिले की क्राइम ब्रांच, साइबर इकाई, कंट्रोल रूम एवं स्थानीय थाना टीमों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा।
खरगोन:
खरगोन जिले में किराना व्यवसायी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 9 लाख 70 हजार रुपए नगद एवं 5 लाख 30 हजार रुपए के सोने के आभूषण सहित लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई। त्वरित जांच एवं ठोस साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई संभव हुई।
बड़वानी:
जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में एक फरियादी से चोरी की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 लाख 95 हजार रुपये की राशि बरामद की गई। फरियादी अपनी बेची गई जमीन की राशि लेकर लौट रहा था, उसी दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इन तीनों कार्यवाहियों से यह स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश पुलिस गंभीर अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रति पूर्णतः सक्रिय, तत्पर और संवेदनशील है। तकनीकी संसाधनों के उपयोग, उत्कृष्ट टीम वर्क और त्वरित फील्ड एक्शन के माध्यम से पुलिस ने अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। ऐसी कार्यवाहियाँ प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं नागरिकों के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत बना रही हैं।



