24.6 C
Bhopal

एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया भाजपा विधायक पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश के इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने रायसेन जिले की भोजपुर सीट से भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2021 में सीबीआई ने सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। यह केस बैंक ऑफ बड़ौदा की इंदौर शाखा से मिली शिकायत पर दर्ज किया गया था।

पटवा परिवार पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से जुड़े लेन-देन में गड़बड़ी की और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।

इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सीबीआई,एसीबी को आदेश दिया है पटवा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। अब कोर्ट के इस आदेश के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है और विधायक सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

बता दें कि सुरेंद्र पटवा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं। वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और बुडनी और भोजपुर से सटे क्षेत्र में सक्रिय राजनीति करते रहे हैं। वे सीहोर जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और शिवराज सिंह चौहान सरकार में पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे