19.1 C
Bhopal

MP: भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा और जुमे की नमाज दोनों होंगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रमुख खबरे

धार । बसंत पंचमी शुक्रवार को है और यह दिन मध्य प्रदेश की धार जिले में स्थित भोजशाला के लिहाज से अहम है, क्योंकि यहां सरस्वती पूजा और जुमे की नमाज होना है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। भारी पुलिस बल की तैनात की गई है। धार की भोजशाला लंबे अरसे से विवाद में है। हिंदू इसे सरस्वती मंदिर मानते है और पूजा करते है वहीं मुस्लिम समाज इसे कमाल मौला की मस्जिद बताते हुए नमाज पढ़ते हैं। यहां मंगलवार को हिंदुओं को पूजा और शुक्रवार को मुस्लिम समाज को नमाज की अनुमति है।

लेकिन, शुक्रवार को इस बार बसंत पंचमी पड़ने के बाद विवाद गहरा गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस दिन हिंदुओं को पूजा करने और मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी है। इसके लिए समय भी तय किया गया है। बसंत पंचमी की पूजा और जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए है, क्योंकि यह अवसर उनके लिए चुनौती बन गया है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्र ने धार में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत अनेक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जिला प्रशासन ने भोजशाला क्षेत्र में बसंत पंचमी पर 300 मीटर परिधि में नो-फ्लाई जोन घोषित किया है। निर्धारित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की उड़ान गतिविधि जैसे ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, अनमैन्ड एरियल व्हीकल अथवा अन्य किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तु का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इसी तरह सार्वजनिक सड़कों व स्थलों पर भवन निर्माण सामग्री, मलबा, टायर एवं लावारिस गुमटियां रखने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार नगर पालिका क्षेत्र धार में निवासरत कोई भी व्यक्ति अपने भवन निर्माण सामग्री, मलबा, कण्डे, नये अथवा पुराने टायर एवं लावारिस गुमटियां किसी भी सार्वजनिक स्थान या सड़क के किनारे खुले में नहीं रख सकेंगे। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में नगर पालिका परिषद द्वारा उक्त सामग्री को जप्त किया जाएगा।

एक अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत तय किया गया है कि भोजशाला में प्रवेश करने वाले दोनों समुदायों के व्यक्ति पूजन सामग्री, अक्षत एवं फूल के अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री (जैसे मोबाइल फोन, बैग, कैमरा, पानी की बोतल आदि) बिना सक्षम अनुमति के अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति घातक हथियार जैसे चाकू, छुरा, बल्लम, तलवार, लाठी तथा आग्नेय शस्त्र (एमएल गन, 12 बोर, 315 बोर, एन.पी. बोर पिस्टल,रिवॉल्वर आदि) अपने साथ लेकर नहीं चल सकेंगे।

विस्फोटक पदार्थ जैसे हथगोला, बम आदि साथ लेकर चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए है। धार में 6461 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का बल प्राप्त हुआ है। इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के 13, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 25, उप पुलिस अधीक्षकध्नगर पुलिस अधीक्षक स्तर के 67, नगर निरीक्षक स्तर के 107, उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक स्तर के 393, प्रधान आरक्षक व आरक्षक स्तर के 4375 अधिकारी व कर्मी तैनात किए गए हैं।

क्षेत्र में कुल 933 महिला बल भी तैनात है। कुल आठ आरएएफ प्लाटुन की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही लगभग डेढ़ से दो हजार और पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का आना अपेक्षित है।करीब 20 ड्रोन्स से पूरे शहर की सर्चिंग की जा रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से क्राउड मैनेजमेंट किया जा रहा है। साथ ही कुल 1000 कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। क्षेत्र में 3डी मैपिंग भी करवायी गई है। सघन क्षेत्र में 40 बाईक दल और 30 मोबाईल दल द्वारा लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे