भोपाल। मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषित किए और साथ ही दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की। 10वीं कक्षा में जहां 76.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं में 74.48 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 500 अर्जित किए हैं। इसी तरह में 12वी में सतना की प्रियल द्विवेदी टॉपर रही है। प्रियल को 500 में से 492 नंबर मिले है। उनका रिजल्ट 98.4% रहा। कुल मिलाकर देखा जाए तो हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारी है।
पहले स्थान पर रहा नरसिंहपुर जिला
जिले वार रिजल्ट की बात करें तो 10वीं बोर्ड में नरसिंहपुर जिला तीसरे साल पहले स्थान पर रहा है। जिले से 92.73 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। दूसरे नंबर पर मंडला जिला रहा, जहां इसका प्रतिशत 89.83 रहा। कक्षा 12वीं कक्षा में भी नरसिंहपुर पहले नंबर पर रहा। जिले का प्रतिशत 91.91 रहा। वहीं 86. 34 प्रतिशत के साथ नीमच दूसरे नंबर पर रहा। वहीं मेरिट में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं कक्षा में 212 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई जिसमें 144 लड़कियां हैं। वहीं 68 छात्र का इसमें नाम है। वहीं 12वीं कक्षा की 159 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल हुए। इसमें 89 छात्रा और 70 छात्र शामिल हैं।
एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट
इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। तीनों संकायों में उन्होंने सबसे अधिक अंक लाकर रैंक-1 हासिल की है। सतना की रहने वाली प्रियल इंटर की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा हैं।
रैंक संकाय नाम प्रतिशत प्राप्तांक जिला
1 विज्ञान प्रियल द्विवेदी 98.4 492 सतना
2 वाणिज्य रिमझिम करोठिया 98.2 491 ग्वालियर
3 विज्ञान हर्ष पांडे 98.0 490 सतना
संकाय-वार टॉपर
संकाय नाम प्राप्तांक जिला
विज्ञान प्रियल द्विवेदी 492 सतना
वाणिज्य रिमझिम करोठिया 491 ग्वालियर
कला अंकुर यादव 489 रीवा
गृह विज्ञान कु. योग्यता टंक 478 भिण्ड
जीव विज्ञान गार्गी अग्रवाल 484 दमोह
कृषि हरिओम साहू 486 छिंदवाड़ा
दोनों कक्षाओं के स्टेट टॉपर
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। दोनों कक्षाओं में शीर्ष स्थान पर छात्राओं का कब्जा रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा जायसवाल ने 100 फीसदी अंको के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।