24.2 C
Bhopal

मानसूनः मप्र स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, बिगडने लगे हालात, मौसम विभाग ने आज के लिए 35 जिलों को किया अलर्ट

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश का दौर अनवरत जारी है। लगातार हो रही तेज बारिश से सूबे के हालात भी बिगडने लगे हैं। कई जिलों में बाढ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मप्र में अभी कुछ दिनों तक बारिश का ऐसा ही दौर जारी रहेगा। आज बुधवार को प्रदेश के 35 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में असर ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मप्र में अब तक 14 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 74 फीसदी ज्यादा है।

मध्यप्रदेश में बीते बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 136 मिमी यानी साढ़े 5 इंच हुई है। वहीं, नर्मदापुरम में 2.2 इंच, बैतूल में 2.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। भोपाल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सीधी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, विदिशा, दतिया, नरसिंहपुर, मऊगंज, मंडला, सागर, रायसेन, टीकमगढ़, हरदा, रतलाम, छतरपुर, गुना, इंदौर, दमोह समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर चला।

शिवपुरी में रपटा पार करते समय बहे तीन युवक, सभी सुरक्षित
बाढ के चलते हादसे की भी खबरे सामने आ रही हैं। नरसिंहपुर में विपतपुरा गांव में तीन बच्चे नदी में डूब गए। इनमें से एक का शव मिला है, दो की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। वहीं शिवपुरी में गूगरीपुरा गांव के रपटे को पार करने के दौरान एक बाइक बह गई है। बाइक में तीन युवक सवार थे। एक युवक बाइक समेत बह गया। हालांकि, कुछ देर बाद वह तैरकर बाहर आ गया। इसी तरह बैतूल के बीजादेही थाना क्षेत्र में बोलेरो मोरड नदी में बह गई। ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

कई जिलों में बाढ़ के हालात
तेज बारिश से प्रदेश के मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इससे कई रास्ते बंद हैं। नरसिंहपुर के कई गांव पानी में आधे डूब गए। मंगलवार को टीकमगढ़ जिले में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 5 गेट और खोल दिए गए। दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट और बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए। नरसिंहपुर के कौड़ियां गांव में बाढ़ आ गई। कई घर आधे डूब गए। नर्मदापुरम में तेज बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। वहीं, मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बही। मंडला में ही उफनती नदी पार करने के दौरान 3 बाइक सवार बह गए। दो बच गए, लेकिन तीसरा लापता है। धार में खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही है।

आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। वहीं, भोपाल, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, श्योपुर, हरदा समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे