भोपाल। मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है कि जिसकी वजह से भाजपा कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। दरअसल उन्होंने राजगढ़ के सुठालिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। कोई नेता आता है तो उसे टोकरी भरके कागज पकड़ा दिए जाते है। लोगों को लेने की जगह देने की मानसिकता होनी चाहिए। मंत्री पटेल के इस बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने मप्र सरकार और भाजपा को अपने निशाने पर ले लिया है।
जीतू पटवारी ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रदेशवासियों, भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है! ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! पटवारी ने आगे लिखा कि जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते! अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे।
हम सभी प्रदेशवासी भिखारी
पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने लिखा कि मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान प्रहलाद पटेल जी के कथानानुसार लोगों को भीख मांगने की आदत पड़ गई है यानी हम सभी प्रदेशवासी भिखारी है।ठीक है मंत्री जी, आपके सत्ता के अहंकार में हम भिखारी ही सही, इससे अधिक अफसोस जनक विषय तो यह है कि हम भी हम उन फटीचरों से भीख मांग रहे हैं जो खुद हर माह 5000 करोड़ रुपयों के कर्ज के वेंटिलेटर पर जिÞंदा है। मुख्यमंत्री मान. मोहन यादवजी, क्या आपकी भी निगाह में हम सभी प्रदेशवासी भिखारी हैं,अपना अभिमत स्पष्ट कीजिएगा वर्ष-2025 की शुरूआत के साथ ही आपकी सरकार द्वारा अपनी प्रजा को प्रदत्त इस अप्रत्याशित सम्मान पर आभार,धन्यवाद,शुभकामनाएं।