27.1 C
Bhopal

मप्र के विधायकों के लिए आधुनिक आशियाना, सीएम कल रखेंगे नींव, 102 फ्लैट्स में खर्च होंगे 159 करोड़

प्रमुख खबरे

भोपाल। सूबे के माननीयों की मौज होने वाली है। दरअसल भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में अब लग्जरी अपार्टमेंट का निर्माण किया जाएगा। पुराने विधायक विश्राम गृह को तोड़कर 102 आलीशान फ्लैट्स बनेगा। 3000 स्क्वायर फीट में आधुनिक अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। जिसकी नींव कल रखी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को 10.30 बजे नए विधायक विश्राम गृह का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन के कार्यक्रम के अवसर पर संसदीय कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि पुराने विधायक विश्रामगृह का निर्माण साल 1958 में हुआ था, जिसमें से कई फ्लैट काफी जर्जर हो चुके हैं। कई कमरों की छत से पानी टपकता है और प्लास्टर भी उखड़ चुका है। अब इनकी जगह पर नए और आधुनिक फ्लैट बनाए जाएंगे, जो पूरी तरह सुविधाओं से लैस होंगे। इस अपार्टमेंट का निर्माण-कार्य की देखरेख लोक निर्माण विभाग करेगा। लग्जरी अपार्टमेंट के फ्लैट्स में तीन बेडरूम, एक हॉल समेत बालकनी भी मिलेगी। इसके साथ ही अपार्टमेंट में जिम, स्विमिंग पूल, किचन और वेटिंग एरिया जैसी सुविधा भी होगी।

सरकार ने 10 महीने पहले हुए कैबिनेट फैसले में तय किया था कि 102 नए फ्लैट बनाए जाएंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 159.13 करोड़ रुपए है। इसके लिए पुराने पारिवारिक खंड और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ा जाएगा। यह नया निर्माण कार्य उसी जगह पर किया जाएगा। इन फ्लैट्स को 10 मंजिला पांच ब्लॉक्स में बनाया जाएगा। निर्माण के दौरान हरियाली और प्राकृतिक रोशनी व हवा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। परिसर में सोलर एनर्जी सिस्टम लगाया जाएगा और जिन पेड़ों को हटाना पड़ेगा, उन्हें तकनीकी तरीके से कहीं और शिफ्ट किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे