ग्वालियर। कभी दिग्विजय सिंह के चुनाव न जीतने पर जल समाधि लेने का ऐलान करने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने दिग्जिवय सिंह पर जोरदार हमला बोला है। यही नहीं उन्होंने दिग्गी को धर्म विरोधी तक कह दिया है।
14 से 21 अप्रैल तक होने जा रहे लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर पहुंचे मिर्ची बाबा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धर्म विरोधी हैं। जब मैं परेशानी में था तो राजा साहब ने साथ नहीं दिया। मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। अब मैं कभी भी राजनीति नहीं करूंगा। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए कहा कि मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन ये मेरे नहीं हुए, ये लोग धर्म विरोधी हैं।
बता दें कि मिर्ची बाबा साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली थी। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा था।