अलीराजपुर जिले में आंगनवाड़ी भर्ती में नियुक्ति के लिए दलालों के माध्यम से पैसे लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंत्री नागर सिंह चौहान को कई शिकायतें मिली है।
इस पर मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि उनके गृह जिले अलीराजपुर में कुछ लोग आंगनवाड़ी और सहायिका की नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से पैसे मांग रहे हैं। मंत्री ने इसे गंभीर मामला बताते हुए साफ कहा कि ऐसे लोगों को कोई पैसा न दें।
एक वीडियो जारी करते हुए चौहान ने कहा कि “कुछ दलाल घूम रहे हैं और वह दावा कर रहे हैं कि वे पैसे लेकर नौकरी लगवा देंगे।
इसमें कुछ विभागीय कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन भर्ती केवल मेरिट के आधार पर ही होगी। उन्होंने सभी महिला आवेदकों से अपील की कि वे किसी के झांसे में न आएं।
वहीं, मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद सरकार के मंत्री ही भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं।
कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि महिला बाल विकास विभाग में खुलेआम पैसे वसूले जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री निर्मला भूरिया के विभाग में यह सब हो रहा है और अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।