भोपाल। रायपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कैंपस में डायरेक्टर्स जनरल और इंस्पेक्टर्स जनरल ऑफ पुलिस के 60वें ऑल-इंडिया कॉन्फ्रेंस हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान घोषित डीजीपी-आईजीपी रैंकिंग में मध्य प्रदेश के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक मिली।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे पर आज 60वीं डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस में घोषित रैंकिंग में मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक प्राप्त होना गर्व का क्षण है।
उन्होंने लिखा कि इस उपलब्धि के लिए मैं मप्र पुलिस और मल्हारगढ़ थाने की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। सतत निगरानी, लगातार सुधार और जनहित केंद्रित कार्यशैली ने राज्य की कानून-व्यवस्था को नई पहचान दी है।



