27.1 C
Bhopal

होलकर स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने आया मेल, पुलिस को भी नहीं मिला संदिग्ध

प्रमुख खबरे

इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल में लिखा गया है कि एमपीसीए में बम प्लांट कर दिया गया है और जल्द ही एक बड़ा धमाका होने वाला है। इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एमपीसीए का प्रशासनिक अमला हरकत में आया और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने भी बिना कोई देर किए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगा।

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें एमपीसीए की ओर से कॉल आया था। कॉल में बताया गया कि उनके आधिकारिक ईमेल पर एक बार फिर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। इस मेल में यह दावा किया गया कि स्टेडियम में बम रखा गया है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और बम स्क्वॉड की टीम को बुलाकर जांच कराई गई। हालांकि स्टेडियम में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

4 दिन में दूसरी बार धमकी
इसके पहले एमपीसीए को 9 मई को धमकी मिली थी। जिसमें कहा गया था कि आपके स्टेडियम में बम विस्फोट होगा। वही पाकिस्तान से पंगा नहीं लेने की बात कही गई थी। अपनी सरकार को समझाओ,पाकिस्तान के स्लीपर सेल देशभर में हैं। बाद में एमपीसीए के रोहित पंडित ने तुकोगंज थाने में जानकारी दी थी। इसके बाद घबराए हुए टीआई जितेन्द्र यादव यहां अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, लेकिन तब भी कुछ नहीं मिला था।

बॉम्बे अस्पताल को भी धमकी
इसके बाद शनिवार को बॉम्बे अस्पताल को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल पहुंचा था। जिसमें प्रशासनिक अफसर पाराशर ने भी लसूडिया पुलिस को शिकायत की थी। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया था कि उन्होंने टीम के साथ वहां चेकिंग कराई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि क्राइम ब्रांच की टीमें सभी मेल को लेकर जांच कर रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक को भी कुछ दिन पहले धमकी भरा मेल मिल चुका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे