29.5 C
Bhopal

AAP के लिए महिला सम्मान योजना बनी गले का फांस, अब LG ने दिए जांच के आदेश, पुलिस कमिश्नर को दिए सख्त निर्देश भी

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। महिला सम्मान योजना पर आम आदमी पार्टी को लगातार झटकें लग रहे हैं। सबसे पहले जहां महिला बाल विकास विभाग ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के ऐलान को खारिज करते हुए साफ कह दिया कि दिल्ली में इस तरह की कोई योजना लागू नहीं है। वहीं अब एलजी वीके सक्सेना ने आम आप की महिला सम्मान योजना के जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का ऐलान किया था। जिसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस मामले में एलजी सचिवालय ने डिविजनल कमिश्नर से जांच करने को कहा है। सचिवालय ने कहा है कि किस तरह गैर सरकारी लोग लोगों का निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। एलजी सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वे उन लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में डेटा की गोपनीयता भंग कर रहे हैं। एलजी सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को तीन अलग-अलग नोट भेजे हैं। ये नोट कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल से विशेष शिकायतों के साथ मुलाकात के बाद भेजे गए हैं।

कांग्रेस नेता ने एलजी से मिलकर की जांच की मांग
बता दें कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी विनय कुमार सक्सेना से मिलकर दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना के तहत जारी रजिस्ट्रेशन की जांच कराने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने महिला सम्मान योजना के जांच कराने के आदेश मुख्य सचिव को दिए हैं। एलजी के इस इस आदेश में पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है। ये आदेश एलजी आॅफिस से नहीं, अमित शाह के आॅफिस से आया है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती। भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है। भाजपा वाले दिल्ली में पैसे बांट रहे हैं।

योजना से घबरा गई है भाजपा
केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपए देंगे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे। ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इससे भाजपा घबरा गई, कई भाजपा नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना तो छोड़िए, कई जगह भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी। पहले उन्होंने अपने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ दिया, आज उन्होंने फर्जी जांच के आदेश दे दिए कि जांच होगी। किस बात की जांच होगी? हमने चुनावी घोषणा की थी कि चुनाव जीतेंगे तो इसे लागू करेंगे। मुझे खुशी है कि इस कदम से भाजपा ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। आज उन्होंने बता दिया है कि अगर आप उन्हें वोट देंगे तो वे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लागू नहीं करेंगे। वे बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद कर देंगे, वे आपकी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महिलाओं व बुजुर्गों से जुड़ी संजीवनी और मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजनाओं से दूरी बनाते हुए लोगों को सतर्क किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा कि ऐसी योजना नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विज्ञापन जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे