24.1 C
Bhopal

महिदपुर विधायक का अनोखा प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने बजाई बीन, सिंघार बोले-कुंभकरणी नींद में सो रही सरकार

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का गुरुवार को 7वां दिन था। यहां पर खास बात यह है कि अब तक के सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा हर दिन अनोखे प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कभी विधानसभा में सांप लेकर प्रदर्शन किया तो कभी नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे। तो कभी गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों का यह अनूठा प्रदर्शन आज भी जारी रहा। महिदपुर से विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर पहुंचे थे। इतना ही नहीं, वह सड़क पर सोए भी। इस दौरान कांग्रेस विधायक कुंभकरण के सामने बीन बजाते भी नजर आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कुंभकरण से पूछा- आप जनहित के मुद्दों पर क्यों जाग नहीं रहे।

कांग्रेस ने इस अनूठे प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए गए। लाडली बहन, भ्रष्टाचार, परिवहन घोटाला, नर्सिंग घोटाला का नाटक के माध्यम से जिक्र किया गया। इस पूरे नाटक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। इसलिए इस प्रकार से नाटक कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है। वहीं कांग्रेस विधायक दिनेश जैन ने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

फोटो अपोर्चुनिटी के लिये विधानसभा का दुरूपयोग करना गलत: सारंग
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फोटो अपोर्चुनिटी के लिये विधानसभा का दुरूपयोग करना गलत है। विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिये, हम चर्चा के लिए हर समय तैयार है। सरकार खुले रूप में जन समस्याओं पर विचार और चर्चा करना चाहती है, लेकिन बजट सत्र में कांग्रेस सदन में हंगामा मचाकर फोटो खिंचाने के लिये प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस तथ्यों के साथ बात करें, सरकार हर समय चर्चा के लिए तैयार है।

कांग्रेस में कई गुट, सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं सिंघार
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस में गुट ही गुट बन गए हैं। उमंग सिंघार खुद का अस्तित्व बचाए रखने के लिए इस प्रकार के नाटक कर रहे हैं, जबकि उनके नाटक में कई विधायक शामिल नहीं हुए हैं। शैलेन्द्र जैन ने ये भी आरोप लगाया कि सदन के अंदर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायकों के पास कुछ नहीं है। इसलिए वो बाहर इस प्रकार के नाटक कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे