10.1 C
Bhopal

महाराष्ट्र विप उपचुनाव: BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, एक-एक सीट पर लड़ेंगे शिंदे-अजीत पवार गुट

प्रमुख खबरे

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने तीन प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। रविवार को जारी की गई सूची में संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं बची दो सीटों पर शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगी। बता दें कि ईसी द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार नामांकन की अंतिम डेट 17 मार्च है। वहीं 27 मार्च, 2025 को मतदान होगा। मतों की गिनती उसी दिन की जाएगी और इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।

एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी रविवार को दोपहर एक बजे अपने सरकारी आवास पर पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधान परिषद उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। एनसीपी की तरफ से जिन नेताओं को टिकट दिया जा सकता है, उनमें जीशान सिद्दीकी, उमेश पाटील और संजय दौंड का नाम शामिल बताया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हुई थीं खाली
विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति ने विधान परिषद के अपने पांच सदस्यों को विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार बनाया था, जिसके चलते विधान परिषद की पांच सीटें खाली हुईं थी। विधान परिषद उपचुनाव के लिए अधिसूचना 10 मार्च को जारी की गई थी। जिसके मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है। 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है। इन सीटों से निर्वाचित होने वाले एमएलसी का कार्यकाल 13 महीने का होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे