21.3 C
Bhopal

मप्र अब बनेगा मेट्रो-रेल निर्माण का नया हब: सीएम मोहन ने बेंगलुरू से 2100वें मेट्रो कोच को दिखाई हरी झंडी, बोले- यह क्षण देश के लिए गौरवपूर्ण

प्रमुख खबरे

भोपाल। बीईएमएल लिमिटेड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बेंगलुरू स्थित बीईएमएल लिमिटेड के अत्याधुनिक रेल कोच निर्माण संयंत्र से 2100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया साथ ही सीएम मोहन ने बीईएमएल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु रॉय को रायसेन जिले के उमरिया में नई रोलिंग स्टॉक निर्माण प्लांट स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम और बीईएमएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि यह क्षण मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण है। बीईएमएल में निर्मित 2100वें मेट्रो कोच का शुभारंभ भारत की उन्नत निर्माण क्षमता, इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और स्वदेशी तकनीक के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है। गौरतलब है कि मप्र सरकार ने इस नई ईकाई के लिए 60.063 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है, जहां भविष्य के रेलवे और शहरी परिवहन परियोजनाओं के लिए रोलिंग स्टॉक और मेट्रो कोच का निर्माण होगा। यह रणनीतिक विस्तार बीईएमएल की विनिर्माण क्षमताओं को और सशक्त करेगा, साथ ही क्षेत्रीय औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा।

सीएम बोले- हम विकास के खोलेंगे नए रास्ते
सीएम डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अद्भुत काम हुआ है। अलग-अलग कम्पनियों ने इस क्षेत्र में जो कार्य किया है वह ‘मेड इन इंडिया’ का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है। देश में मेट्रो और वन्देभारत जैसी आधुनिक रेल के विभिन्न उपकरणों का निर्माण हो रहा है। बीईएमएल, मध्यप्रदेश में रोलिंग स्टॉफ और मेट्रो कोच का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक से मध्यप्रदेश के संबंध प्रगाढ़ होंगे। हम अनेक कार्यों में परस्पर विकास के नये रास्ते खालेंगे।

सशक्त बनेगा देश-प्रदेशकाऔद्योगिक इको सिस्टम
सीएम ने प्रदेश के रायसेन में बीईएमएल की इकाई स्थापना को एक अभूतपूर्व कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश-प्रदेश का औद्योगिक इको सिस्टम सशक्त बनेगा। साथ ही युवाओं, एमएसएमई और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। रायसेन में मेट्रो और रेल कोच निर्माण इकाई की स्थापना प्रदेश के समावेशी एवं सतत् विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। मध्यप्रदेश शासन, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम और बीईएमएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश शासन ने इस इकाई के लिए कुल 60.063 हेक्टेयर भूमि आवंटन को मंजूरी दी है। प्रस्तावित इकाई मुख्य रेल एवं नगरीय परिवहन परियोजनाओं के लिए रोलिंग स्टॉक और मेट्रो कोच का निर्माण करेगी। इससे प्रदेश और देश के अन्य भागों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सशक्त होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे