भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए करोड़ों के परिवहन घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा करने के बाद अब कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। इस बात के संकेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए दिए हैं। इस दौरान उन्होंने लोकायुक्त डीजी के तबादले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।
सिंघार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है। कई बड़े अधिकारी और नेता इसकी जद में आ रहे थे, इसी कारण लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद का तबादला किया गया। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार इस घोटाले को दबाने का प्रयास कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद के तबादले पर लीपापोती करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि कई बड़े अधिकारी और नेता जद में आ रहे थे, इसलिए डीजी को हटाया गया। बता दें कि रविवार को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारने वाले लोकायुक्त संगठन के डीजी जयदीप प्रसाद का ट्रांसफर किया गया था। आईपीएस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त से हटाकर भोपाल एससीआरबी में पदस्थ किया गया है।
विपक्ष को जांच के निष्कर्ष तक रुकना चाहिए: मंत्री सारंग
विपक्ष के सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं और विपक्ष को जांच के निष्कर्ष तक रुकना चाहिए। सारंग ने कहा कि हर स्तर पर जांच हो रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई भी की जा रही है। विपक्ष को बिना जांच पूरी हुए निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।
सत्र संचालन पर भी सिंघार ने उठाए सवाल
सिंघार ने विधानसभा सत्र को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर सही जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा उठाए गए मामलों का भी जवाब नहीं दिया गया। हमने मांग की थी कि सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण होना चाहिए, लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया।