22.3 C
Bhopal

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए मप्र के सीएम, बोले- मप्र को नंबर-1 पर लाने के लिए हम हैं संकल्पित

प्रमुख खबरे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक यह बैठक विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @2047 थीम पर केंद्रित रही। नीति आयोग की इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शिरकत की। सीएम ने बैठक में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मोदी के ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के विजन से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की प्रथम पंक्ति में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। उन्होंने बैठक में शामिल होकर पीएम का मार्गदर्शन प्राप्त किया और इसे भारत के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।

सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में सभी राज्य टीम इंडिया की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश विकास और लोक कल्याण के संकल्प पथ पर अग्रसर है और निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे