28.1 C
Bhopal

रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त की दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज, अब तक भारी मात्रा में कैश और और सोना मिला

प्रमुख खबरे

इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एजेंसी ने बुधवार को रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के ठिकानों पर रेड की है। लोकायुक्त की टीम ने बुधवार तडके भदौरिया के इंदौर और ग्वालियर समेत 8 ठिकानों पर दबिश दी। सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर की है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।

जांच ऐजेंसी ने इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क सहित सात और ग्वालियर के विवेक नगर स्थित कान्ति कुन्ज मकान पर दबिश दी है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया इंदौर के सहा. जिला आबकारी अधिकारी है। वे एक महीने पहले ही सेवानिवृत हुए है। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान अब तक 75 लाख रुपए नकद, डेढ़ किलो सोने के बार, महंगी गाड़ियां, परफ्यूम और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।

बेटी का फिल्मों में पैसा लगाने से जुड़ा लिंक आया सामने
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 1987 में भर्ती हुए थे। अगस्त 2025 में रिटायरमेंट हुआ। इस दौरान उनकी वैध आय करीब दो करोड़ रुपए मानी जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उनके बेटे सूर्यांश भदौरिया फिल्मों में निवेश करते थे। बेटी का भी फिल्मों में पैसा लगाने से जुड़ा लिंक सामने आया है।

2020 में हो चुके सस्पेंड
इससे पहले 2020 में शराब ठेकों की नीलामी में लापरवाही के चलते उनको निलंबित किया गया था। नीलामी समय पर नहीं होने के कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे