कोलकाता। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हिन्दू धर्म को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि उन्होंने कहा कि हिंदुओं को किसी धर्म विशेष से नहीं, बल्कि लेफ्ट और लिबरल विचारधारा से सबसे बड़ा खतरा है। इस दौरान उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि हिंदू धर्म को जब वो नहीं खत्म हो कर पाया तो फिर ये लोग क्या खत्म कर पाएंगे। 5000 साल से ज्यादा के इतिहास वाले हिंदू धर्म को कोई भी खत्म नहीं कर पाएगा।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि कुछ लोग ऐसा समझते हैं कि भारत का अस्तित्व संविधान लागू होने के बाद शुरू हुआ, लेकिन यह गलत है। भारत एक प्राचीन सभ्यता है, जिसकी जड़ें 5000 वर्ष पुरानी हैं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब जिसने प्रण किया था कि वो हिन्दू धर्म को खत्म करेगा, हिन्दू धर्म को खत्म नहीं कर पाया। लेकिन खुद खत्म हो गया। अगर राहुल गांधी और ममता बनर्जी सोचते हैं कि हिंदू खत्म हो जाएगा तो मैं तो कहूंगा आप खत्म हो जाएंगे हिन्दू धर्म कभी खत्म नहीं होगा।
बंगाल में हिन्दुओं को किया गया कमजोर
पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम के दौरान हिमंता ने कहा कि हमें सबसे ज्यादा खतरा है लेफ्ट और लिबरल लोगों से है। ये जो बंगाल की आज हालत है। हिंदुओं को यहां कमजोर किया गया। ममता बनर्जी को तो यह विरासत में मिला, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार तो लेफ्ट और लिबरल है और आज इस विरासत का ट्रीटमेंट उनको मिल रहा है, मेरी उनसे संवेदना है। उन्होंने कहा कि आपने हिंदुओं को गोमांस खाना सिखाया, लेकिन आप भूल गए कि हमारे पूर्वज अगर गाय का दूध नहीं पिया हो तो आज हमारा जन्म नहीं होता। मैं हमेशा मानता हूं कि जब तक भारत ने हिंदू सुरक्षित रहेगा, तब तक अन्य धर्म भी सुरक्षित रहेंगे।
मैं नहीं मानता कि मुसलमान और ईसाई से हिन्दुओं को खतरा है
सरमा ने कहा कि धीरे-धीरे लेफ्ट और लिबरल लोगों ने इस देश को घेर लिया था, फिर ऐसे ही लोगों को पद्मश्री मिली जो खासकर हिंदुओं के खिलाफ बोलती थी 214 तक ऐसा लगा कि देश अब उबर नहीं पाएगा। इतने स्कैम हुए हिंदुओं को कटघरे में खड़ा किया गया और कहा गया कि हिंदू मत बोलो सेकुलर बोलो और देश के प्रधानमंत्री ने यहां तक बोला कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार माइनॉरिटी का होगा, लेकिन यदा-यदा ही धर्मस्य और हमारे पास मोदी आए। मैं नहीं मानता कि मुसलमान और ईसाई से हिन्दुओं को खतरा है। मैं ऐसा कभी नहीं मानता। दरअसल, ये दोनों भारत में अल्पसंख्यक हैं। हिंदुओं को खतरा खुद हमारे समाज से है।
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘आज जो टीएमसी का कोर वोट बैंक है। मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन आप बोलोगे तो मैं बोल भी देता हूं। आज हमारे देश के मुसलमान वोट देते हैं तो क्या सोचकर देते हैं कि यह व्यक्ति हमारा करीबी है या मैं जानता हूं कि नहीं जानता हूं। उनको मालूम है कि किसको वोट देना है। मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा और वो जाकर जबरदस्त बोट देते हैं और घर में कोई मरा व्यक्ति है, उनके नाम पर भी वोट दे देते हैं।’ असम के सीएम ने कहा, ‘हमारे धर्म और हमारे देश का कौन संरक्षण करेगा मैं जानता हूं। लेकिन हमारे सामने का रास्ता सही नहीं हुआ इनकम टैक्स थोड़ा ज्यादा हो गया। नई पेंशन स्कीम नहीं आई तो वोट नहीं देना चाहिए तो हमारा समाज भी चुनाव के बाद दुर्बल हो जाता है। आज हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है, अगर हिन्दू समाज एक रहते हैं तो सेफ रहते हैं।