22.3 C
Bhopal

इंग्लैंड दौरे के लिए जंबो टीम का ऐलान: शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंत बने टेस्ट टीम के उपकप्तान, अरसे बाद करुण की भी वापसी

प्रमुख खबरे

मुंबई। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को पड़ी जिम्मेदारी दी है। गिल को जहां टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान सौंप दी है। तो वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप कप्तान की बड़ी जिम्मेदारी दी है। हालांकि टेस्ट कप्तान की रेस में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह में सबसे आगे थे, लेकिन बाजी गिल ने मार ली।

इसके अलावा करुण नायर की सात साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी वजहों के चलते टीम में जगह नहीं मिली है। फास्ट बॉलिंग आॅलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रेयस अय्यर इस टीम का पार्ट नहीं हैं, जबकि सरफराज खान को भी जगह नहीं मिली है।

इन्हें मिला मौका
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं
इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 22 मैच ड्रॉ भी रहे। एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा। उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच ड्रॉ पर छूटा।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे