30.1 C
Bhopal

कोहली के अर्धशतक के साथ भारत पहुंचा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में

प्रमुख खबरे

विराट कोहली के शानदार अर्द्धशतक के दम पर भारत ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ जहां भारत फाइनल में पहुंचा है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को रिटर्न टिकट मिल गया है.

भारतीय टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी लिया. जीत के लिए मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन विराट और अय्यर ने 94 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया.

भारत के लिए विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों के दम पर 84 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 28-28 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. भारत अब फाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगा. यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

इससे  पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं. स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, जबकि कैरी ने 61 रन बनाए. वहीं ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन  ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके.

विराट कोहली आज जीत के हीरो रहे. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. विराट और अय्यर की तीसरे विकेट की साझेदारी ने मैच का पूरा रूख बदल दिया. तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई, कोहली और अय्यर के बीच. इस साझेदारी ने भारत की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया. अहम बात यह रही कि भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रन रेट को कभी भी हाथ से बाहर नहीं जाने दिया.

छक्का और केएल राहुल ने स्टाइल से भारत को दिलाई जीत. इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. 2023 की बार का बदला लिया भारत ने. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे