27.1 C
Bhopal

पाक के हर नापाक मंसूबों को कुचल रहा भारत: बीएसएफ ने तांबा में जैश के 7 दहशतगर्दों का किया खात्मा, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

प्रमुख खबरे

श्रीनगर। बीते 6-7 मई की रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से पड़ोसी बौखला गया है। वह लगातार भारत को चौतरफा घेरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान की हर चाल उल्टी पड़ रही है। भारत उसके हर नापाक मंसूबों को कुचलता जा रहा है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात कराची से लेकर लाहौर तक तबाही मचाने के बाद बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के तांबा में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए सात दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ढेर किए गए घुसपैठिए जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गे थे।

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की यह कोशिश उस समय की गई, जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य जगह पर सेना के प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान की सेना के हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया। बता दें कि आतंक के खिलाफ भारत के आॅपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान गुरुवार को जम्मू कश्मीर से लेकर जैसलमेर तक हिन्दुस्तान के करीब 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया।

भारतीय सेना ने बताया कि 8 और 9 मई 2025 की रात पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की गई थी। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।

सेना ने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर के तहत सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया और सीजफायर उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी नापाक मंसूबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे