भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 35 साल के युवक ने ढाई साल की मासूम के साथ हैवानियत की है। घटना सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के पीएम आवास कालोनी की है। इस घटना को लेकर मप्र की सियासत फिर गरमा गई है। मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने मप्र की कानून व्यवस्था और मासूमों के साथ लगातार हो दुराचार पर चिंता भी जाहिर की है।
जीतू पटवारी नें सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, अब सतना में भी ढाई साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का दिल दहलाने वाला मामला। मुख्यमंत्री मोहन यादव आप कब समझेंगे कि भाजपा के सबसे असफल सीएम के रूप में आपकी नाकामी की कीमत प्रदेश की बेकसूर मासूम चुका रही हैं? लाड़लियों का जीना दुश्वार करने वाली ऐसी शर्मनाक घटनाएं कब थमेगीं?।
अब #सतना में भी ढाई साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का दिल दहलाने वाला मामला!@DrMohanYadav51 जी,
आप कब समझेंगे कि @BJP4MP के 'सबसे असफल गृहमंत्री' के रूप में आपकी नाकामी की कीमत प्रदेश की बेकसूर मासूम चुका रही हैं? लाड़लियों का जीना दुश्वार करने वाली ऐसी शर्मनाक घटनाएं कब…— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 20, 2025
खून से लथपथ मिली थी मासूम
दअरसल घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने गुरुवार को दुष्कर्म किया था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म का आरोप आकाश सोनी नामक 35 वर्षीय युवक पर है। उसका घर बालिका के मकान के पास ही है। जब व परिजन गुरुवार देर शाम को बालिका को लेकर थाने पहुंचे और बताया कि उन्हें बच्ची रोती हुई सीढ़ियों पर मिली थी। मासूम खून से लथपथ हालत में आरोपी के घर से बरामद हुई। आकाश ने उसके कुछ गलत किया है। पुलिस आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बालिका को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।



