27 C
Bhopal

हॉस्टलर्स को दी जाएगी मेंटल हेल्थ,हेल्दी लाइफ स्टाइल की जानकारी

प्रमुख खबरे

किशोर और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और हेल्दी लाइफ स्टाइल के बारे में जागरूक करने के लिए यारियां प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट को मप्र एड्स नियंत्रण समिति द्वारा भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के सम्बन्ध में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय भोपाल में एडीएम श्री प्रकाश नायक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा कोचिंग एवं हॉस्टल संचालकों की उन्मुखीकरण बैठक आयोजित की गई।

यारियां the friends club कार्यक्रम में 15 से 35 साल के युवाओं को शामिल किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ लाइफस्टाइल के बारे में किशोर और युवाओं को जागरूक करना है। इसके साथ ही एचआईवी, एड्स, टीबी, हेपेटाइटिस एवं अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। पीजी हॉस्टल, कोचिंग सेंटर संचालक, मैस इंचार्ज, हॉस्टल स्टाफ , पान की दुकान, फास्ट फूड रेस्टोरेंट, इंटरनेट कैफे, लाइब्रेरीज इस कार्यक्रम के प्रमुख स्टेक होल्डर्स के रूप से शामिल किए गए हैं।

आज के समय में बहुत से युवा अपनी पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहते हैं। परिवार से दूर अपना अधिकतर समय वे अपने मित्रों, रूममेट्स के साथ गुजारते हैं और काफी हद तक दैनिक व्यवहारों में उनसे प्रभावित भी होते हैं। पढ़ाई अथवा प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त होने का दबाव, असफलता का डर और उम्र आधारित अन्य समस्याएं भी उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते हैं। इसके अलावा हेपेटाइटिस, एचआईवी और टीबी एक्पोजर की संभावना भी बढ़ सकती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत क्विज, पार्टिसिपेटरी एक्टिविटीज के माध्यम से युवाओं में सही डिसीजन मेकिंग, बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रेशर हैंडलिंग, गुस्से एवं भावनाओं के नियंत्रण, रिस्पांसिबिलिटी की समझ बढ़ाने, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सुरक्षित व्यवहारों को अपनाने की जानकारी दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे