30.1 C
Bhopal

राजस्थान में रफ्तार का कहर: आमने-सामने भिड़े कार-ट्रेलर, UP के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, जा रहे थे खाटूश्यामजी का दर्शन करने

प्रमुख खबरे

जयपुर। राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में कार और ट्रेलर की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा मनोहरपुर के पास नेकावाला टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। मृतक सभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कार से निकलवाकर उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का एक मासूम शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे के आसपास हुआ है। जब दोनों वाहनों के बीच हुई भिड़ंत इतनी भीषण थी कि जोरदार धमाका हुआ भी हुआ और दोनों वाहन खाई में पलट गए। वहीं कार में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ये लोग कार में सवार होकर दौसा की ओर से खाटू की तरफ जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हाइवे पर लगा लंबा जाम
रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कार से निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी देर बाद नियंत्रण में लिया। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे सभी लोग उसमें बुरी तरह फंस गए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे