भोपाल। मप्र में वीडी शर्मा के स्थान पर भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा। इस पर अब विराम लग गया है। सूत्रों की मानें तो हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सहमति गई है। बताया जा रहा है कि सिंगल नॉमिनेशन होगा। इससे इस बात को और बल मिल गया है कि मप्र भाजपा के नए कप्तान हेमंत खंडेलवाल ही होंगे। आज रात तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल बुधवार को उनके नाम का ऐलान होगा। खंडेलवाल मप्र के के 18वें भाजपा अध्यक्ष बनेंगे।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ नेता उनके नाम पर सहमत हैं। बता यह भी जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल मंगलवार को सुबह से खासे सक्रिय थे। उन्होंने दोपहर में सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो खंडेलवाल सीएम डॉ. यादव की पसंद बताए जा रहे हैं। हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि वे संघ पृष्ठभूमि से हैं। वह कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के पुराने नेताओं में थे। वे बैतूल लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे।
पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उनके बेटे हेमंत खंडेलवाल को लोकसभा का उपचुनाव लड़ाया जिसमें जीतकर वे सांसद बन गए। बाद में वे बैतूल विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए। 2 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में जन्मे हेमंत खंडेलवाल ने जेएच गवर्नमेंट कॉलेज, बैतूल से बीकॉम किया। बाद में उन्होंने एलएलबी भी की। संघ की पृष्ठभूमि से आनेवाले हेमंत खंडेलवाल की बीजेपी संगठन में खासी पकड़ है। वे बैतूल के जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
अहम पद और दायित्व
सांसद- बैतूल लोक सभा- 2007 से 2009 तक
(14वीं लोकसभा के उपचुनाव में निर्वाचित)
बीजेपी जिलाध्यक्ष बैतूल- 2010 से 2013 तक
बैतूल विधायक- 2013 से 2018 तक
एमपी बीजेपी कोषाध्यक्ष- 2014 से 2018 तक
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अहम दायित्व- 2021
यूपी विधानसभा चुनाव में 15 जिलों के समन्वय प्रभारी-2022
बैतूल विधायक – 2023 से
अध्यक्ष- कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट