मध्यप्रदेश विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोपों के बीच सत्र के दौरान सदन के बाहर भी सियासी घमासान जारी रहा।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन्हें 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजने की बात कही।
मंत्री राजपूत ने कहा, सिंघार भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए हैं। वे दो करोड़ की डिफेंडर गाड़ी में घूम रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके पास इतनी महंगी गाड़ी कहां से आई। कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है या उसके समर्थन में।
इस पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए कहा, “हम प्रदेश में किसी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
मंत्री यदि सरकारी योजनाओं और टेंडरों में भ्रष्टाचार कर रहे हैं, तो हम उनके खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत करेंगे। मानहानि के नोटिस का भी कानूनी जवाब दिया जाएगा।”
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त से मुलाकात कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच की मांग की थी, जिसके बाद राजपूत ने इस पर प्रतिक्रिया दी।