24.2 C
Bhopal

व्यापारियों के लिए खुशखबरी: उज्जैन व्यापार मेले की डेट बढ़ी, आदेश जारी, व्यापारियों ने सीएम से किया था अनुरोध

प्रमुख खबरे

भोपाल। उज्जैन व्यापार मेला अब 9 अप्रैल तक चलेगा। जो तमाम सेक्टरों से जुड़े व्यापारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेले की तारीख मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर बढ़ाई। परिवहन सचिव मनीष सिंह ने इस सबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि व्यापारियों ने सीएम से उज्जैन व्यापार मेले की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया था। जिस पर अमल हो गया है। अब आगामी 9 अप्रैल तक वाहन खरीदने पर टैक्स में बंपर छूट मिलेगी।

आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये, राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।

अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में करते हुये, राज्य सरकार ने अधिसूचना में विहित की गई शर्तों के अध्यधीन रहते हुए अधिसूचना के माध्यम से दी गई छूट की समय-सीमा 9 अप्रैल 2025 तक के लिये, वर्तमान में जारी विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि तक के लिए वृद्धि की गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे