भोपाल। बहुप्रतीक्षित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे। साथ ही राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम में मप्र के मुखियाडॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी भोपाल में पहली बार आयोजित होने वाली समिट मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। समिट के आयोजन से प्रदेश की राजधानी भोपाल, देश के सबसे बड़े निवेश सम्मेलन का केंद्र बन गई है और मप्र उद्योग हब बनकर उभर रहा है। समिट में व्यापक पैमाने पर भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश ने देश-दुनिया के निवेशकों को आकर्षित किया है। समिट में शिरकत करने के लिए 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी डेलीगेट्स भोपाल आ रहे है। इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं। यही नहीं समिट में शामिल होने के लिए 25 हजार से अधिक पंजीकरण कराए गए हैं।
समिट में भारत के यह दिग्गज करेंगे शिरकत
समिट में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के समूह अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड आफ आपरेशंस राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे दिग्गज शामिल हैं। दो दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और प्रदेश के औद्योगिक निवेश संभावनाओं पर परस्पर चर्चा करेंगे।
जीआईएस में लगाई जाएंगी प्रदर्शनियां
जीआईएस-2025 में इन निवेश शिखर सम्मेलनों के समानांतर आॅटो एक्सपो जोन, इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ गतिशीलता में नवाचारों का प्रदर्शन, टेक्सटाइल एक्सपो जोन, टिकाऊ और सुरक्षात्मक वस्त्रों का प्रदर्शन और एमपी मंडप प्रदर्शनियां, मध्यप्रदेश की औद्योगिक ताकत और निवेश प्रोत्साहन को उजागर करना सहित कई प्रदर्शनियां होंगी।
बी2बी और बी2जीमीटिंग:
जीआईएस-2025 के अंतर्गत बीट-2-बी (बिजनेस टू बिजनेस) और बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (बी2जी) मीटिंग के माध्यम से व्यवसायों के लिए विशेष नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाएगा, जिससे निवेशक सीधे नीति निमार्ताओं, नियामक निकायों और उद्योग के नेताओं से जुड़ सकते हैं। एमपी बिजनेस एग्जीक्यूटिव मीट, एमपी गवर्नमेंट और बिजनेस मीट और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग जैसे प्रमुख कार्यक्रम रणनीतिक व्यावसायिक नेटवर्किंग, नियामक चर्चा और उद्यमिता विकास की सुविधा प्रदान करेंगे।