24.3 C
Bhopal

GIS भोपाल: 58 विशेषज्ञ अपनी उपलब्धियों और अनुभव करेंगे साझा, MPIDC के एमडी निवेश और उद्योग नीति पर करेंगे संवाद

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने जा रही है। मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली दो दिवसीय समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बता दें कि भोपाल में पहली बार जीआईएस आयोजित हो रही है। समिट में 40 देशों के उद्योगपति और निवेशक शिरकत करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। सरकार का दावा है कि समिट में 20 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। जीआईएस में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

जीआईएस में 58 विशेषज्ञ अपने विषयों पर अपनी उपलब्धियों और अनुभव को साझा करेंगे। इसमें भारत सरकार के पब्लिक सेक्टर, निजी कंपनियों, स्टार्टअप के सीईओ, डायरेक्टर और अध्यक्ष शामिल हैं। साथ ही एमपी कैडर के पांच भारतीय प्रशासन सेवा के अधिकारी भी प्रदेश में निवेश की सुविधाओं पर अपनी बात रखेंगे। न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी के एसीएस आईएएस अधिकारी मनु श्रीवास्तव स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास पर विचार साझा करेंगे। एमपीआईडीसी के एमडी आईएएस अधिकारी चंद्रमौली शुक्ला निवेश और उद्योग नीति पर चर्चा करेंगे।

एक्टर पंकज त्रिपाठी भी समिट को करेंगे संबोधित
वहीं भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय में सचिव आईएएस नीलम शमी राव भारत के वस्त्र उद्योग और इसके वैश्विक प्रभाव पर अपनी बात रखेगी। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह उद्योगों की संभावनाओं और सरकार की योजनाओं पर। जीआईएस में एक्टर और बिग बॉस के वाइस एक्टर विजय विक्रम सिंह और मोटिवेशनल स्पीकर समिट में अपने प्रेरणादायक विचारों और अनुभवों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। वे “बिग बॉस” शो की आवाज के रूप में प्रसिद्धि हैं और अपनी कार्यक्षमता, संघर्ष और सफलता की कहानी साझा करेंगे। इसके अलावा एक्टर पंकज त्रिपाठी भी समिट को संबोधित करेंगे।

मप्र सरकार के प्रयासों और योजनाओं पर अपनी बात रखेंगे उमराव
भारतीय पुरातात्विक अनुसंधान और सर्वेक्षण के पूर्व निदेशक और पद्मश्री डॉ. के.के. मुहम्मद, अपोलो ग्रुप के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रोफेसर विवेक गुप्ता भी वक्ताओं की लिस्ट में शामिल है। वहीं, वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर अगस्ते तानो कूआमे समिट में अपने वैश्विक दृष्टिकोण से विभिन्न क्षेत्रों में विकास और आर्थिक नीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव खनिज क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों और योजनाओं पर अपनी बात रखेंगे। लंदन के गेरार्ड्स क्रॉस की मेयर प्रेणा भारद्वाज और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के उप निदेशक रोशन राज श्रेष्ठा भी समिट में अपनी बात रखेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे