11.1 C
Bhopal

ड्रोन सर्चिंग से लेकर ऑपरेशन ईगलक्लॉ तक अवैध मादक पदार्थों,शराब पर बड़ी कार्रवाई

प्रमुख खबरे

तीन दिनों में 1 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक का गांजा, डोडाचूरा, नशीले इंजेक्शन, अवैध शराब एवं सामग्री जब्‍त

मध्यप्रदेश पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार, खेती और वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में लगातार निर्णायक कदम उठाते हुए बीते तीन दिनों में बड़ी सफलताएं प्राप्‍त की है। प्रदेशभर में पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जिलों की प्रमुख कार्रवाई

खरगोन: थाना महेश्वर क्षेत्र में पुलिस की तीन टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अवैध गांजा खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 278 पौधे (लगभग 197 किलो गांजा) जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए है।

नीमच: तकनीक आधारित कार्रवाई में थाना कुकड़ेश्वर, रामपुरा एवं मनासा पुलिस टीम ने ड्रोन सर्चिंग के माध्यम से अवैध गांजा खेती का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से लगभग 3.25 क्विंटल (15,000 से अधिक हरे गांजे के पौधे) बरामद किए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 88 हजार रूपए है। इसके अलावा, थाना रतनगढ़ पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में 714 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 07 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

नरसिंहपुर: “ऑपरेशन ईगलक्लॉ” के अंतर्गत थाना साईंखेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 किलो 138 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई। इसके अलावा, इसी ऑपरेशन में पुलिस ने दो आरोपियों से नशीले इंजेक्शन क्लोरफेनिरामाइनमेलीवट और फेनिरामाइनमेलीवट की 60 शीशियाँ, बड़ी मात्रा में सिरिंज और नीडल भी जब्त कीं।

गुना — अवैध शराब माफियाओं पर गुना पुलिस का कड़ा प्रहार

धरनावदा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 301 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कीं। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित कुल 49 लाख रुपये का माल बरामद किया गया। चालक ऋतिक कटारा व क्लीनर सूरज वसोनिया को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

इस प्रकार विगत दिनों में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 5 क्विंटल 33 किलोग्राम गांजा, 714 किलोग्राम डोडाचूरा, और नशीले इंजेक्शन की 60 शीशियाँ बरामद की हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे