24.3 C
Bhopal

मप्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें 25 जुलाई की सुबह 9:10 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें शख्स ने धमकी दी कि गोविंद सिंह तू जल्दी मरने वाला है।

डॉ गोविंद सिंह धमकी भरे फोन के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना से लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया जनप्रतिनिधि को इस तरह की धमकी देना लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। फोन करने वाले की पहचान करके उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

गोविंद सिंह ने बताया कि यूपी के नंबर से मेरे पास फोन आया था। फोन पर बात करने वाले ने अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तू जल्दी मरने वाला है। तेरा मकान तोड़ दिया जाएगा। जब नंबर को चेक किया गया तो वह शैलेंद्र चौहान उत्तरप्रदेश से प्रदर्शित हुआ।

डॉ गोविंद सिंह को पहले भी एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें लिखा हुआ था कि गोविंद सिंह लहार नेतागिरी बंद कर दो, तुम्हारी मौत नजदीक है। तुम नेता और अधिकारियों से बहुत शिकायत करते हो। सुधर जाओ नहीं तो मौत के लिए तैयार हो जाओ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे