तेलंगाना के पशमीलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में एक बड़ा विस्फोट और आग लगने के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई और यह बीएसई पर 47 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर पहुंच गया. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है, जिसकी वजह से ऑपरेशनल व्यवधान और संभावित रेगुलेटरी नतीजों को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में कंपनी आंकड़े किस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट तब हुआ जब ऑपरेशनल के दौरान एक केमिकल रिएक्टर में विस्फोट हो गया, जिसके परिणामस्वरूप एक भयावह आग लग गई जिसने प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया. विस्फोट के फोर्स के कारण एक इमारत कथित तौर पर पूरी तरह से ढह गई.
शुरुआती अपडेट के अनुसार, कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सांगारेड्डी जिले के पशमीलारम में सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
विस्फोट के कारण कर्मचारी 100 मीटर दूर जा गिरे, जिससे कई लोग पास के टेंट में फंस गए और आग भड़कती रही. दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने और बचाव अभियान चला रहे हैं.
घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में प्लांट से धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है, स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं घायलों को निकालने और उन्हें पास के अस्पतालों में पहुंचाने में लगी हुई हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक नुकसान की सीमा या इसके ऑपरेशनल प्रभाव के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन दुर्घटना की गंभीरता ने बाजार की धारणा पर भारी असर डाला है.
दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर कंपनी के शेयर 11.29 फीसदी की गिरावट के साथ 48.95 रुपए पर कारोबार कर रहे थे. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जिसकी बाद कंपनी के शेयर 47 रुपए पर पहुंच गए थे. पिछले एक साल में, सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20.92 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि मौजूदा साल में कंपनी का शेयर 5.30 फीसदी टूटा है.
पिछले छह महीनों में, शेयर में 3.97 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले तीन महीनों में, इसमें 36.24 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. एक महीने में कंपनी का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. अगर आज की गिरावट को देखें तो कंपनी के मार्केट कैप में 312.44 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है और कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,795.22 करोड़ रुपए पर आ गया.