23.1 C
Bhopal

आईपीएस वायपूरण कुमार की पत्नी के खिलाफ एफआईआर, 9 वें दिन हुआ अंतिम संस्कार

प्रमुख खबरे

हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के सुसाइड करने के 9वें दिन पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ में अंतिम विदाई दी गई। तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में ASI संदीप लाठर के सुसाइड के मामले में आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी अमनीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हरियाणा पुलिस ने पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार के साथ तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलो की जांच कर रहे एएसआई लाठर ने भी फाइनल नोट लिखा था। इसमें मौत के लिए पूरन कुमार की पत्नी को जिम्मेदार ठहराया था।

चंडीगढ़ में नौवें दिन पोस्टमार्टम के बाद पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर परिवार के लोगों के साथ हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ ऑफिसर्स भी मौजूद रहे। पूरन कुमार की बेटियों ने पिता को मुखाग्नि दी। आईपीएस पूरन कुमार जातिगत भेदभाव और भ्रष्टाचार में फंसाने के आरोपों को लगाकर सुसाइड कर लिया था।

इसके बाद से उनकी पत्नी आईएएस अमनीत डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाने की मांग कर रही थी। कपूर के छुट्‌टी पर जाने के बाद बुधवार को पीजीआई में पूरन कुमार का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद उन्हें गन सैल्यूट के साथ अंतिम विदाई दी गई। पत्नी अमनीत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है निष्पक्षता से मामले की जांच होगी और उन्हें जल्दी न्याय मिलेगा।

एक तरफ जहां इस हाईप्रोफाइल केस में पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हुआ तो वहीं दूसरी तरफ पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जान देने वाले एएसआई संदीप लाठर के परिवार से मिलने के लिए सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा उनके पैतृक गांव लाढौत पहुंचे। सीएम ने परिवार को इंसाफ का भरोसा दिया। गौरतलब हो कि एएसआई के सुसाइड कर लेने के बाद गांव वालों ने शव को कब्जे में ले लिया था। उन्होंने मांग की थी कि पहले पूरन कुमार की पत्नी को अरेस्ट करें। सीएम के दौरे में रोहतक के एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया मौजूद और दूसरे अफसर मौजूद रहे।

आईपीएस पूरन कुमार की तरह ही एएसआई संदीप लाठर ने फाइनल नोट छोड़ा है जो कि चार पेज का है। इसके बाद एक 28 सेकेंड की वीडियो बनाई थी। रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कुमार, उनके विधायक साले अमित रतन और जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट संदीप लाठर की पत्नी ने लिखवाई है।

आईपीएस पूरन कुमार के परिवार की तरह ही एएसआई का परिवार भी अपने कुछ मांगों के साथ अड़ा हुआ है। परिवार ने सैनी से मांग की है संदीप को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। पत्नी को नौकरी और आर्थिक मदद के लिए सरकार लिखित आश्वासन दें। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। संदीप लाठर ने अपने आखिरी वीडियो में कहा था कि आज भगत सिंह जिंदा होते तो उन्हें शर्म आती कि हम किन लोगों के लिए लड़े। मैं भगत सिंह फैन हूं। मैं सक्षम हूं, मैं जमींदार का बेटा हूं। ईमानदारी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी देने जा रहा हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे