24.6 C
Bhopal

MSP पर खरीदी समाप्त: रीवा में खरीदी केन्द्रों पर टोकन के लिए बेवस दिखे अन्नदाता, बारिश से भीगा 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं

प्रमुख खबरे

रीवा। एक सप्ताह से चल रहे मौसम के बदलाव में सोमवार को एक बार फिर जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश हुई है। खुले आसमान के नीचे रखा तकरीबन 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं बारिश से भीग गया है। खास बात यह है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का आज आखिरी दिन था ऐसी स्थिति में ज्यादातर किसान अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्रों में कतार लगाकर टोकन का इंतजार कर रहे थे। दोपहर को हुई अचानक तेज बारिश में जहां तौल किया गया गेहूं भीग गया वहीं किसानों को भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी के बीच अपरान्ह 3 बजे आसमान में काले बादलों की आवाजाही हुई और छोटी-छोटी बूंदें पड़ने लगीं। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। तकरीबन 30 मिनट तक लगातार हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को सराबोर कर दिया। इस दौरान खरीदी केन्द्रों में गेहूं की लगी छल्लियां पानी में भीग गर्इं, वहीं जो गेहूं का तौल होने के बाद बोरियों में भरा जा रहा था वह भी भीग गया है। खास बात यह है कि तकरीबन एक सप्ताह से आसमान में बादलों का आवागमन एवं आंधी-तूफान का क्रम बना रहा। बावजूद जिम्मेदार अनजान बने रहे। ऐसी स्थिति में गेहूं भीगने से जहां शासन को करोड़ों रुपए की क्षति हुई है, वहीं किसानों का भी गेहूं बारिश से तरबतर हो गया है।

80 हजार मीट्रिक टन का था टारगेट
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जो टारगेट दिया गया था, वह 80 हजार मीट्रिक टन का बताया गया है। ऐसी स्थिति में 91 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीदी पूरे जिले में हुई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सोमवार को गेहूं खरीदी की आखिरी तारीख थी ऐसी स्थिति में जिन किसानों ने अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्र तक पहुंचे थे और जिन्हें टोकन प्राप्त हो गया है उनके अनाज का तौल 8 मई तक किया जाएगा।

जिस अनाज में नमी वह खरीदी से होंगे वंचित
सोमवार को जिले के कई स्थानों पर हुई तेज बारिश के बाद जिन किसानों द्वारा खरीदी केन्द्र तक लाई गई उपज बारिश से भीग गई है, उनका तौल हो पाना असंभव लग रहा है। माना यह जा रहा है कि भीग चुके अनाज में नमी होगी, जिसे खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा बैठाए गए क्वालिटी सुपरवाइजर अमान्य कर देंगे। ऐसी स्थिति में किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ेगी।

अगले तीन दिनों तक रहेगा मौसम खराब
विंध्य क्षेत्र में तेज बारिश, तूफान एवं ओले गिरने जैसी संभावनाएं अगले दिनों तक बनी रहेगी। रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली एवं शहडोल क्षेत्रों में कई जगह बारिश, आंधी एवं ओला गिरने की संभावना मौसम विभाग द्वारा बताई गई है। तेज आंधी से जहां आम की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है,वहीं कई ऐसे किसान हैं जिनकी कटाई हो जाने के बाद गहाई नहीं हो पाई है।

कम पड़ गए बारदाने
खरीदी केन्द्रों में गेहंू की उपज बेचने के लिए कई किसान कतार में थे। बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने उपलब्ध नहीं कराए गए। ऐसी स्थिति में कई दिनों से कतार पर लगे किसानों की तौल नहीं हो पाई। वहीं सोमवार को हुई अचानक बारिश ने अन्नदाता के अरमानों पर पानी फेर दिया। बारदाना कम होने की स्थिति हर वर्ष आती है जिसका खामियाजा जिले के अन्नदाता को भुगतना पड़ता है। इतना ही नहीं हर खरीदी के मौसम में बारिश भी होती है लेकिन इस कार्य के लिए जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है वह अक्सर नाकाम हो जाते हैं। सूत्रों की मानें तो शासन द्वारा खरीदी के लिए टारगेट दिया जाता है ऐसे में यह भी स्पष्ट हो जाता है कि कितना बारदाना लगेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होती है। परंतु बारदानों के समय पर खरीद न हो पाने से या तो खुले आसमान के नीचे रखा अनाज भीगता है या किसानों द्वारा लाई गई फसल की तौल न होने से उनका अनाज भीगता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे