23.9 C
Bhopal

संगठन को मजबूती देने कवायद: मप्र कांग्रेस जल्द करेगी जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, जीतू-सिंघार और चौधरी कर चुके हैं मंथन, ऊर्जावानों को मिलेगा मौका

प्रमुख खबरे

भोपाल। विधानसभा-लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से मप्र कांग्रेस में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के पद संभालने के बाद अब इसमें और तेजी आ गई है। सूत्रों की मानें तो मप्र कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने की कोशिशों में जुटी हुई है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि नए जिलाअध्यक्षों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के बीच मंथन भी हो चुका है। सब ठीक-ठाक रहा तो अगले सप्ताह तक जिलाअध्यक्षों के नामों का ऐलान हो भी हो सकता है।

बता दें हरीश चौधरी ने भंवर जितेंन्द्र सिंह की जगह ली है। चौधरी कांग्रेस और राहुल गांधी की टीम काअहम हिस्सा माने जाते है। हरीश चौधरी को जब से प्रदेश की कमान सौंपी गई है तब से ही पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। बीते दिनों भी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जिलाअध्यक्षों को लेकर पटवारी और सिंघार के साथ बैठक की थी। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने खुद बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ सीधा संवाद किया था अंदर खाने की खबर की माने तो बैठक के दौरान कई नेताओं ने नए प्रभारी से सीनियर नेताओं की शिकायत की है। जिसके बाद जिलों के अध्यक्षों में बदलाव को लेकर चर्चा की गई।

ऊर्जावान नेताओं को सौंपी जाएगी ब्लाक और जिले की कमान
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ ने मिलकर युवा और ऊजार्वान नेताओं को ब्लॉक और जिले की कमान सौंपने की तैयारी की है। तय किया गया है कि ब्लॉक अध्यक्ष 45 और जिलाध्यक्ष 60 साल से ज्यादा उम्र के नहीं होंगे। जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पटवारी और सिंघार ने अलग-अलग मप्र के अधिकतर जिलों का दौरा कर लिया है। जिला अध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है। अब जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी।

पार्टी के विस्तार में देरी से केंद्रीय नेतृत्व नाराज
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पद संभाले एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अभी तक पूरी तरह से उनकी टीम तैयार नहीं हुई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मप्र कांग्रेस के संगठन का विस्तार नहीं होने से कांग्रेस हाईकमान नाखुश हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को हटाए जाने के पीछे इसे भी एक कारण माना जा रहा है। यही वजह है कि नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शुरूआत से संगठन के गठन पर फोकस कर रहे हैं। चार महीने पहले एमपी कांग्रेस कमेटी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति समिति की बैठक हुई थी। बैठक में संगठन के विस्तार करने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई थी। मोहल्ला एवं पंचायत कमेटी बनाने का भी निर्णय हुआ था, लेकिन अभी तक किसी भी जिले में इनका शत-प्रतिशत गठन नहीं किया जा सका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे